पीएम मोदी के जन्मदिन पर मुस्लिम क्षेत्रों में चलाया स्वच्छता अभियान
हापुड़। प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर 2022 से 2 अक्टूबर 2022 तक सेवा पखवाड़े का भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के आह्वान पर प्रत्येक जिले ,मंडल , सेक्टर बूथ आदि पर अभियान चलाया जा रहा है।सेवा पखवाड़े के अंतर्गत आज 20 अक्टूबर 2022 को महा स्वच्छता अभियान जिला प्रभारी मानसिंह गोस्वामी व जिला अध्यक्ष उमेश राणा एडवोकेट व अभियान के जिला संयोजक/ महामंत्री श्यामेन्दर त्यागी के दिशा निर्देशन में सेक्टर 6 व 7 के वार्ड नंबर 33 मोती कॉलोनी निवाजी पुरा, वार्ड नंबर 28 भंडा पट्टी सिकंदर गेट, वार्ड नंबर 38 आवास विकास कॉलोनी, डॉ एपीजे अब्दुल कलाम चौक आदि मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों पर भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष मो दानिश कुरेशी के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया और आम जनमानस को भी साफ सफाई के प्रति जागरूक किया गया। जिला उपाध्यक्ष मो दानिश कुरेशी ने कहा मुस्लिम ग्रंथों में भी सफाई को आधा ईमान बताया गया है मुस्लिम समाज हमेशा प्रधानमंत्री का ऋणी रहेगा कि उन्होंने स्वच्छता अभियान चलवाकर मुस्लिम समाज का ईमान पूरा करने का कार्य किया। इस मौके पर स्वच्छ भारत अभियान के जिला संयोजक/ जिला महामंत्री श्यामेन्दर त्यागी, नगर अध्यक्ष प्रवीण सिंघल ,अमित त्यागी, नगर संयोजक राजेश कुमार लल्लू, सह संयोजक मो दानिश कुरेशी, नजमुद्दीन, नगर पालिका से विमल दानव, सुक्की, शर्मा जी, खन्ना, शाहबाज, नदीम हुड्डू, सुहैल कुरैशी, आसिफ अब्बासी, अकरम, हनीफ गुड्डू, आदि उपस्थित रहे,
5 Comments