fbpx
ATMS College of Education Menmoms Global Inc
News

पीएम ने किया गंगा एक्सप्रेस-वे परियोजना का किया शिलान्यास,, हापुड़ की सीमा में गंगा एक्सप्रेस वे में 29 गांवों हुए सम्मिलित


हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
जनपद हापुड़ के कलेक्ट्रेट मैं सूचना एवं जनसंपर्क विभाग लखनऊ द्वारा भेजी गई एलईडी वेन के माध्यम से गंगा एक्सप्रेस वे शिलान्यास कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट देखा गया

एक्सप्रेस-वे के निर्माण से आच्छादित क्षेत्रों के सामाजिक एवं आर्थिक विकास के साथ ही कृषि, वाणिज्य, पर्यटन तथा उद्योग सम्बन्धी गतिविधियों को मिलेगा बढ़ावा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज जनपद शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस-वे परियोजना का शिलान्यास किया। कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट कलेक्ट्रेट भवन एन आई सी सहित जनपद के समस्त तहसील मुख्यालयों में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की एलईडी वैन पर देखा गया। गंगा एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे होगा जो उत्तर प्रदेश के 12 जनपदों को जोड़ता है। गंगा एक्सप्रेस-वे की लम्बाई 594 किलोमीटर होगी , जिस
परियोजना पर कुल लागत 36,230 करोड़ रु0 का व्यय होगा।
जनपद हापुड़ की सीमा में गंगा एक्सप्रेस वे 29 गांवों से जोड़ा गया है
राज्य सरकार द्वारा पश्चिमी उत्तर प्रदेश को पूर्वी उत्तर प्रदेश से जोड़ने के लिए गंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण का निर्णय लिया गया है जिससे आने जाने में सुगमता रहे और उद्योग क्षेत्रों का विकास हो सके। यह एक्सप्रेस-वे जनपद मेरठ से शुरू होकर जनपद हापुड़, बुलन्दशहर, अमरोहा, सम्भल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ से गुजरते हुए जनपद प्रयागराज को जोड़ेगा। आपातकालीन स्थिति में भारतीय वायु सेना के विमानों की लैण्डिंग/टेक ऑफ के लिए जनपद शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस-वे पर 3.5 किलोमीटर लम्बी हवाई पट्टी का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण पूर्ण होने के साथ ही यह एक्सप्रेस-वे उत्तर प्रदेश का सबसे लम्बा एक्सप्रेस-वे भी बन जाएगा।
प्रवेश नियंत्रित गंगा एक्सप्रेस-वे, मेरठ-बुलन्दशहर मार्ग (राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-334) पर जनपद मेरठ के बिजौली ग्राम के समीप से प्रारम्भ होगा एवं प्रयागराज बाइपास (राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-19) पर जनपद प्रयागराज के जुडापुर दाँदू ग्राम के समीप समाप्त होगा। यह एक्सप्रेस-वे 06 लेन चौड़ा होगा, जिसको भविष्य में 08 लेन तक विस्तार किया जा सकेगा। इस परियोजना की कुल अनुमानित लागत 36,230 करोड़ रुपये है। गंगा एक्सप्रेस-वे परियोजना के निर्माण से आच्छादित क्षेत्रों के सामाजिक एवं आर्थिक विकास के साथ ही कृषि, वाणिज्य, पर्यटन तथा उद्योग सम्बन्धी गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। यह एक्सप्रेस-वे आच्छादित क्षेत्रों में स्थित विभिन्न उत्पादन इकाइयों, विकास केन्द्रों तथा कृषि उत्पादन क्षेत्रों को राष्ट्रीय राजधानी से जोड़ने हेतु एक औद्योगिक कॉरिडोर के रूप में सहायक होगा।

उपरोक्त कार्यक्रम का लाइव प्रसारण जनपद के समस्त तहसील मुख्यालयों में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा चलाई जा रही एलईडी वैन पर तथा कलेक्ट्रेट भवन के सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) में देखा गया।
. इस अवसर पर एनआईसी विधायक हापुड़ विजयपाल आढ़ती अपर जिलाधिकारी श्रद्धा शांडिल्यायन उप जिलाधिकारी मयंक गोस्वामी रंजना शर्मा जिला सूचना अधिकारी उपस्थित रहे।

JMS World School Radhey Krishna Caters
Show More

3 Comments

  1. Pingback: sex 12 tuổi
  2. Pingback: mancave

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page