News
पीएम आवास की सब्सिडी दिलाने के नाम पर 20 हजार रिश्तव मांगने का आरोप
हापुड़ ।
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत भवन निर्माण की सब्सिडी दिलाने के लिए डूडा कर्मचारियों पर 20 हजार की रिश्वत मांगने का कोटला मेवतियान निवासी एक युवक ने आरोप लगाया है। इस संबंध में डीएम से शिकायत कर जांच कराकर जल्द योजना का लाभ दिलाने की मांग की है।
नगर के मोहल्ला कोटला मेवातियान निवासी मोहम्मद असलम ने बताया कि वह मजदूरी कर किराए के मकान में रहकर परिवार का पालन पोषण करता है। मोहल्ला शिवगढ़ी में उसका एक 50 गज का खाली प्लाट है। करीब 11 माह पूर्व प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत भवन निर्माण कराने के लिए आवेदन किया था। नगर पालिका, लेखपाल व डूडा कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा जांच भी की जा चुकी है।
6 Comments