पीएफआई के लिए रंगदारी मांगने का आरोप,दी तहरीर

पीएफआई के लिए रंगदारी मांगने का आरोप,दी तहरीर
हापुड़। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला त्रिलोकीपुरम निवासी मोहम्मद शाहिर ने मुस्लिम युवक मंच के एक पदाधिकारी समेत चार व्यक्तियों पर पीएफआई के माध्यम से रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। युवक ने इसकी शिकायत एसपी से की है। मोहम्मद शाहिर ने बताया कि 27 मई की रात को मुस्लिम युवा मंच एक पदाधिकारी समेत चार व्यक्तियों ने उसे रोक लिया था। आरोप है कि आरोपियों ने पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) को रुपये की आवश्यकता होने की उससे बात कही थी। इसके बाद आरोपियों ने पीएफआई के नाम पर उससे तीन लाख रुपये की रंगदारी भी मांगी थी। रुपये न देने पर आरोपियों ने उसे फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी। मामले में एसपी ज्ञानंजय सिंह ने स्थानीय पुलिस को मामले में निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।