पिलखुवा निवासी युवक की सरधना में गोली मारकर हत्या
पिलखुवा निवासी युवक की सरधना में गोली मारकर हत्या
हापुड़/सरधना।थाना क्षेत्र के गांव अक्खेपुरमें जिला पंचायत सदस्य के रिश्तेदार शिवम उर्फ भूरा (26) का कार सवार युवकों ने गोली मारकर अपहरण कर लिया। हत्या करने के बाद शव कांवड़ मार्ग पर गंगनहर किनारे फेंककर फरार हो गए।
शिवम हापुड़ के पिलखुवा के गांव बड़ौदा का रहने वाला था। करीब छह माह से वह अक्खेपुर गांव में अपनी बहन के यहां रहकर खाद-बीज की दुकान चला रहा था। घटना की वजह बड़ौदा गांव की रंजिश बताई जा रही है।
शिवम भाजपा नेता और जिला पंचायत सदस्य सुनील प्रधान के तहेरे भाई विनीत का साला था। बृहस्पतिवार शाम वह अक्खेपुर गांव के पास स्थित दुकान बंद कर घर जा
रहा था। तभी एक आल्टो कार में आए युवकों ने उसे गोली मार दी। इसके बाद उसे कार में डालकर अपने साथ ले गए।
पुलिस को मौके पर युवक की बाइक व खून पड़ा मिला। परिजन भी मौके पर पहुंच गए। घटनास्थल से करीब पांच सौ मीटर दूर मोबाइल पड़ा मिला। गंगनहर पटरी पर सलावा गांव के पास शिवम का शव पड़ा मिला। परिजनों के मुताबिक शिवम बड़ौदा गांव में जानलेवा हमले के मामले में जेल गया था। जमानत मिलने के बाद वह बहन के घर आकर रहने लगा था। माना जा रहा है कि इसी रंजिश में शिवम की हत्या की गई।
एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। परिजनों की तरफ से तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।