पिलखुवा निवासी टैक्स अधिवक्ता से हथियार दिखाकर मांगी पांच लाख रुपए की रंगदारी , एफआईआर दर्ज
पिलखुवा निवासी टैक्स अधिवक्ता से हथियार दिखाकर मांगी पांच लाख रुपए की रंगदारी , एफआईआर दर्ज
हापुड़/ गाजियाबाद।
थाना पिलखुवा निवासी एक टैक्स अधिवक्ता से गाजियाबाद में रास्ते में रोक कुछ लोगों पर हथियार दिखाकर पांच लाख रुपए रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए गाजियाबाद कोतवाली में एफआईआर दर्ज करवाई गई है।
पिलखुवा निवासी विनीत गर्ग ने बताया कि नवयुग मार्केट में उनका कार्यालय है। संजय सूरी पूर्व में उनके क्लाइंट रह चुके हैं। 13 सितंबर को सभी ने उन्हें नवयुग मार्केट में रोक लिया और संजय ने उन पर तमंचा तान दिया और ज्योति व पायल ने चाकू दिखाया। सभी गाली-गलौज ककी।
एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।