पिता का परिचित बताकर खाते से निकाल लिए हजारों रुपये
हापुड़।
सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव बदनौली निवासी एक युवक के खाते में साइबर ठगों ने सेंध लगा दी। ठगों ने पीड़ित को उसके पिता का परिचित बताकर खाते में हजारों रुपये ट्रांसर्फर करा लिए। अब पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एसएचओ सदर नीरज कुमार ने बताया कि गांव बदनौली निवासी दीपू सैनी ने मुकदमा दर्ज कराया है कि बीती 7 दिसंबर 2023 को उसके पास एक अज्ञात नंबर से काल आई। फाेनकर्ता ने उससे कहा कि वह उसके पिता का परिचित है और उसके खाते में कुछ रुपये ट्रांसर्फर कर रहे हैं। इसके बाद पीड़ित ने अपना ओटीपी नंबर फोनकर्ता को बता दिया। जिसके बाद उसके खाते से करीब 35 हजार रुपये कट गए। रुपये निकलने के बाद पीड़ित ने जब फोनकर्ता को वापस किया तो उसका नंबर बंद आया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात ठग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।