पालिका अध्यक्ष ने टंकी निर्माण के कार्य में घटिया सामग्री को लेकर जताई नाराजगी,वार्ड सभासदों व स्थानीय लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

हापुड़/गढ़मुक्तेश्वर (मोनू पंडित)।

के नगर पालिका परिषद के (चेयरमैन) राकेश बजरंगी ने पुरानी नगर पालिका में हो रहे पानी की टंकी के कार्य में घटिया सामग्री लगाने को लेकर जताई नाराजगी। सिंचाई विभाग नगर पालिका मैं पानी की टंकी मैं घटिया सामग्री लगाने का किया विरोध इस मौके पर पालिका(अध्यक्ष)राकेश बजरंगी नगर वार्ड सभासद रमन शर्मा शाहनवाज सभासद धर्मेंद्र सोनू आदि लोग मौजूद रहे।वार्ड सभासदों का कहना है कि घटिया सामग्री के लगने से हो सकता है बहुत बड़ा हादसा आखिर कोन होगा जिम्मेदार। पालिका में हो रहे नव कार्य को पालिका अध्यक्ष और वार्ड सभासदों ने बंद कराया। कहा जब तक काम सही तरीकों से नही किया जायेगा या उसमे सही सामग्री नही लगाई जायेगी तब तक काम बंद रहेगा।

Exit mobile version