हापुड़। प्रधानमंत्री मोदी पर अभद्र टिप्पणी से क्षुब्ध यूनाईटेड हिन्दू फ्रंट के कार्यकत्ताओं ने पाकिस्तान को आंतकी देश घोषित कर पाक विदेश मंत्री भुट्टो को बर्खास्त करनें की मांग करते हुए प्रदर्शन किया और डीएम को गृहमंत्री को सम्बोधित ज्ञॉपन सौंपा।
जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर की गई अभद्र टिप्पणी से क्षुब्ध यूनाईटेड हिन्दू फ्रंट के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को
कलेक्ट्रेट पहुंच गृहमंत्री अमित शाह को सम्बोधित एक ज्ञॉपन डीएम मेधा रूपम को सौंपा।
पदाधिकारियों ने कहा कि भारत सरकार पाकिस्तान को आंतकी देश घोषित करें तथा पाक विदेश मंत्री को बर्खास्त किया जाएं। पाकिस्तान में रह रहे हिन्दू परिवारों को सुरक्षा दिलाई जाए। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान को दी जा रही सहायतों पर रोक लगाई जाए। पाकिस्तान की सीमाओं पर तैनात सैनिकों को अत्याधुनिक हथियारों से लैस किया जाए। । पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को वापस लिया जाए। पाकिस्तान में चल रहे आतंकवादी शिविरों पर कार्रवाई कर उन्हें नष्ट किया जाए।
इस मौकें पर छतरपाल सिंह, हरेंद्र सिंह, सुमित, संजय अग्रवाल, नवीन कुमार, अमरजीत , विकास, योगेंद्र कोरी, सचिन कुमार,
आदि मौजूद थे।
3 Comments