पांच लाख के लिए महिला को घर से मारपीट कर निकाला
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2021/09/20210919_110215.jpg?w=780&ssl=1)
हापुड़।
दहेज की मांग कर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी महिला को ससुराल पक्ष के लोगों ने बेरहमी से पीटा अौर घर से निकाल दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने सात अाठ अारोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
मोहल्ला कोटला यूसुफ निवासी रेशमा ने बताया कि वर्ष 2017 में उसका निकाह जनपद बुलंदशहर के गंगहेरा सुनहरे निवासी इरशाद के साथ हुअा था। निकाह के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोगों ने अतिरिक्त दहेज में पांच लाख रुपयों की मांग कर विवाहिता को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। सात सितंबर को अारोपितों ने महिला को बेरहमी से पीटा अौर घर से निकाल दिया। किसी तरह पीड़िता मायके पहुंची अौर स्वजन को अापबीती सुनाई। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह ने बताया कि इरशाद, शहजादी, अकरम, अमरीन, वाहिद, शाहिद व वसीमा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
8 Comments