पहलगाम में आंतकी हमले को सही बताने का नाई का वीडियो वायरल, हिंदू संगठन ने सौंपा ज्ञापन, आरोपी हिरासत में

पहलगाम में आंतकी हमले को सही बताने का नाई का वीडियो वायरल, हिंदू संगठन ने सौंपा ज्ञापन, आरोपी हिरासत में
हापुड़।
थाना पिलखुवा क्षेत्र में एक नाई द्वारा सोशल मीडिया पर पहलगांव में हुए आंतकी हमले पर अभद्र टिप्पणी करने का वीडियो वायरल होने पर हिंदू संगठन में रोष फैल गया। उन्होंने कोतवाल को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पिलखुवा के मौहल्ला सद्दीकपुरा निवासी अमन सुदीन मौहल्ला अलवी खेड़ा में नाई की दुकान करता है।
नाई की दुकान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई , जिसमें अमन बाल काटते समय पहलगाम मे हुए हादसे को लेकर अभद्र टिप्पणी कर रहा है ।
हिंदू रक्षा दल के पदाधिकारियों ने थाना प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की। थाना प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि मामले में युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।