पशु प्रेमी ने पुलिस के साथ मिलकर किया गाय का रेस्क्यू
पशु प्रेमी ने पुलिस के साथ मिलकर किया गाय का रेस्क्यू
हापुड़।
हापुड़ के आनंद विहार ई ब्लॉक निकट पराग हॉस्पिटल का है जहां पर मृत अवस्था में एक गाय बीते चार दिन से पड़ी थी जिसे पशु प्रेमी मयंक गॉड व उनके साथियों ने डॉ अमित कुमार (अस्थाई गौशाला निकट विकास भवन) के साथ मिलकर उपचार करवाया व चारे व पानी की व्यवस्था की। परंतु गाय की हालत में ज्यादा सुधार नहीं आया जिस कारण डॉ अमित कुमार (अस्थाई गौशाला निकट विकास भवन) की सलाह पर पशु प्रेमी मयंक गोड व उनके साथियों ने गाय को अस्थाई गौशाला मैं पहुंचआने का आग्रह ई ओ (नगर पालिका परिषद) से किया जिन्होंने अवकाश होते हुए भी अजय शील (एसएफआई- इंस्पेक्टर,नगर पालिका परिषद, हापुड़)की मदद से गाड़ी का इंतजाम कराया जिससे पशु प्रेमी मयंक गॉड,धीरज गॉड,प्रवेश सिंह, पीआरबी-3977 अंकित कुमार व मनोज कुमार की मदद से अस्थाई गौशाला निकट विकास भवन तक पहुंचाया गया। जिसमें गौशाला के कर्मचारी ने गाय के लिए चारे व पानी का प्रबंध किया व डॉ अमित कुमार जी ने इंजेक्शन लगाया व पशु प्रेमियों को गौ माता के शीघ्र स्वस्थ होने का आश्वासन प्रदान किया।