पर्यावरण को हर कीमत पर संरक्षित किया जाना चाहिए – शिल्प गर्ग,अटल पार्क में किया पौधारोपण

हापुड़। भारत विकास परिषद हापुड़ परिवर्तन के तत्वावधान में यहां दिल्ली रोड स्थित अटल पार्क में पौधे रोपित किए गए। वजन
इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष डा आराधना बाजपेई ने कहा कि पर्यावरण को बचाना हर किसी की जिम्मेदारी है। आज ग्लोबल वार्मिंग मुख्य मुद्दा बन चुका है। जंगल खत्म होते जा रहे हैं।पौधे रोपित करना आज की आवश्यकता है।


सचिव एडवोकेट शिल्पी गर्ग ने कहा पर्यावरण को हर कीमत पर संरक्षित किया जाना चाहिए क्योंकि यह हमारे लिए जीवन देने वाली शक्ति है।महिला संयोजिका बीना गर्ग ने कहा कि पर्यावरण हमारा है और इसे बचाना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है एवं कर्तव्य है।

कोषाध्यक्ष रेखा सिंह ने कहा आज मानव जीवन खतरे में इसलिए हम सभी को पेड़ लगाने चाहिए और पर्यावरण को संरक्षण प्रदान करना चाहिए।


मीडिया प्रभारी बबिता सिंह ने कहा कि वृक्ष धूप, ओले,बारिश,तूफान का सामना करते हैं इसके बावजूद वो हमें छाया,फल,लकड़ी एवं दवा उपलब्ध कराते हैं। अपना सारा जीवन हमें अर्पित कर देते हैं और एक हम हैं कि उन्हें काटने पर आमादा है।आज हम सभी संकल्प लें कि अधिक से अधिक पौधे रोपित करेंगे।


इस अवसर पर माधवी सिंह,हिमानी सिंघल,कविता गुप्ता, रेनू गर्ग ज्योति सिंह उपस्थित थे।

Exit mobile version