परीक्षा केन्द्र पर सामूहिक नकल मिलने पर केन्द्र प्रभारी पर लगेगीरासुका:डीआईओएस
-सभी केन्द्रों पर परीक्षा के समय रहेगा पुलिस बल तैनात:एएसपी
हापुड़।
गुरुवार 22 फरवरी 2024 से शुरू हो रही उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा
परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न कराने के
लिए जनपद में बनाये गये 43 परीक्षा केन्द्रों को 3 जोन व 10 सेक्टरों में
विभाजित किया गया। नकल पर नकेल कसने के लिए चार सचल दस्ते भी बनाये गये
है। परीक्षा के दौरान पकड़े गये नकलचियों पर एफआईआर दर्ज होगी। बोर्ड
परीक्षा में जनपद से हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के 29568 छात्र-छात्राएं
शामिल होंगे।
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की
हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की कल 22 फरवरी 2024 से शुरू हो रही बोर्ड परीक्षा
को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन व सम्बधित विभाग के
अधिकारियों ने सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है।
यूपी बोर्ड की परीक्षा में जिले से हाईस्कूल में संस्थागत व
व्यक्तिगत 15997 व इंटरमीडिएट संस्थागत,व्यक्तिगत के रूप में 13571 कुल
25568 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। जनपद में बनाये गये सभी 43 परीक्षा
केन्द्रों को सीसीटीवी कैमरा व वायस रिकार्डर से लैस कर दिया गया है।
इसके अलावा सभी केन्द्रों को इंटरनेट के माध्यम से लखनऊ व जिले में बनाये
गये कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है।
जिला विद्यालय निरीक्षक पीके उपाध्याय ने बताया कि जिले में बनाये
गये 43 परीक्षा केन्द्रों पर हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के 29568
छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। सभी परीक्षा केन्द्रों को सीसीटीवी कैमरा
व वॉयस रिकार्डर से लैस करने के साथ-साथ इंटरनेट के माध्यम से लखनऊ में
बने कंट्रोल व जिले में बनाये गये कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है। जहां से
विभाग के उच्चाधिकारियों द्वारा परीक्षा केन्द्रों पर कड़ी निगरानी रखी
जायेगी।
———–
परीक्षा केन्द्रों पर रहेगा पुलिस बल तैनात
जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने बताया कि जिले में बनाये गये 43 परीक्षा
केन्द्रों को 3 जोन व 10 सेक्टरों में विभाजित कर वहां जोनल व सेक्टर
मजिस्ट्रेट तैनात कर दिये गये है। सभी केन्द्रों पर परीक्षा के समय पुलिस
बल तैनात रहेगा।
——————
चार सचल दस्तों का किया गठन
डीआईओएस पीके उपाध्याय ने बताया कि बोर्ड परीक्षा के नकल पर नकेल कसने के
लिए चार सचल दस्तों को गठन किया गया है। जिसमें डीआईओएस,जिला बेसिक
शिक्षा अधिकारी,डायट प्राचार्य व जीआईसी की प्रधानाचार्या के अलावा
प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल है।
——————
संकलन केन्द्र घोषित
डीआईओएस ने बताया कि बोर्ड परीक्षा के लिए गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी
उत्तर पुस्तिकाओं का संकलन केन्द्र दिल्ली रोड स्थित एसएसवी इंटर कालेज
को बनाया गया है।
——————-
फोटो स्टेट की दुकानें बंद रहेगी
बोर्ड परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्र के निकट स्थित फोटो स्टेट की
दुकानें बंद रहेगी। दुकान बंद नहीं करने पर दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई
की जायेगी।
—-
जिला मुख्यालय पर कंट्रोल रूम की स्थापना
डीआईओएस ने बताया कि परीक्षा केन्द्रों के सम्पर्क,परीक्षा सम्बंधी
समस्याओं के समाधान के लिए जिला मुख्यालय पर कंट्रोल रूप की स्थापना की
है। जिस पर प्रभारी भी नियुक्त कर दिया गया है।
———-
परीक्षा केन्द्रों पर तैनात रहेगा पुलिस बल
अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि बोर्ड परीक्षा के दौरान
केन्द्रों पर महिला व पुलिस बल तैनात रहेगा। साथ ही सचल
दस्तों,जोनल,सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ भी पुलिस बल रहेगा। वहीं एलआईयू भी
बोर्ड परीक्षा पर पैनी नजर रहेगी।
———————–
केन्द्र प्रभारी पर लगेगी रासुका
डीआईओएस ने बताया कि परीक्षा केन्द्र पर सामूहिक नकल होते मिलने पर
केन्द्र प्रभारी के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की जायेगी। स्टूडेंट्स
नकल करते पकड़े जाने पर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जायेगी।
———————-
नोडल अधिकारी नियुक्त
जिला विद्यालय निरीक्षक पीके उपाध्याय ने बताया कि राज्य स्तर से बोर्ड
परीक्षा के लिए नोडल अधिकारी के रूप में डायट प्राचार्य जितेन्द्र कुमार
नियुक्त किया है।