परीक्षार्थियों को सलाह मेहनत करने से न डरें, मिलेगी सफलता – ज्योति धामा
हापुड़। काउंसलर ज्योति धामा ने कहा कि परीक्षाओं का हमें तनाव नहीं लेना चाहिए। बल्कि आत्मविश्वास और मेहनत से परीक्षा का सामना करना चाहिए। एकाग्रता और लक्ष्य साधकर किया कार्य कभी बेकार नहीं जाता है।
एकेपी इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने छात्राओं को परीक्षा की घड़ी में धैर्य रखते हुए निरंतर मेहनत करने की प्रेरणा दी और कहा कि आत्मविश्वास से ही हम जीवन में आगे बढ़ सकते हैं। सपने, आत्मविश्वास और मेहनत के द्वारा ही हम सफल बन सकते हैं। पारूल नेहरा ने कहा कि हम आत्मनिर्भर बनते हुए अपनी अलग पहचान बना सकते हैं।
प्रधानाचार्या अर्चना गौतम ने कहा कि साक्षरता ही हमें समाज के अलग पहचान दिला सकती है। मन को दृढ़ कर आगे बढ़ना चाहिए। परीक्षाओं से घबराना नहीं, बल्कि उन्हें स्वीकार कर अच्छे से हल करना चाहिए। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाओं ने अनुशासन बनाए रखने में अपना योगदान दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने वालों में अनिता जायसवाल, ऋचा अवस्थी, शिल्पी, ईला भारद्वाज का सहयोग रहा।
6 Comments