परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण प्रारम्भ, डायट प्राचार्य व वित्त लेखाधिकारी ने प्रतिभागियों को दिए प्रशस्ति पत्र
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
विकास खण्ड हापुड़ के परिषदीय विद्यालयों के कक्षा एक को पढ़ाने वाले शिक्षकों के प्रथम फेरे का दो दिवसीय प्रशिक्षण बीआरसी गोयना पर सम्पन्न हुआ।जिसमें प्राथमिक विद्यालय अध्यापकों की प्री स्कूल कॉन्सेप्ट की गतिविधियों हेतु आंगनवाड़ी से समन्वय करते हुए स्कूल रेडिनेस कार्यक्रम की बारीकियों को प्रशिक्षकों द्वारा समझ विकसित की गई ।
दो दिवसीय प्रशिक्षण के समापन समारोह में उप शिक्षा निदेशक दिनेश सिंह व वित्त लेखाधिकारी संजय कुमार द्वारा प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र वितरण किए गए। खण्ड शिक्षा अधिकारी गजेंद्र सिंह द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया।
प्रशिक्षण व्यवस्थापक ए आर पी अखिलेश शर्मा व मीनाक्षी शर्मा रहे।शिक्षक संकुल भावना शर्मा,प्रियंका गुप्ता,सुनील कुमार,रश्मि त्यागी,इंदु शर्मा,हेमलता, अर्चना शिशोदिया व प्रीति द्वारा प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया गया।
7 Comments