परिवार सो रहा था,चोर घर से लाखों रुपयें के जेवरात व नगदी लेकर हुए फुर्र
हापुड़, । थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव में चोरों ने एक घर में घुसकर लाखों के जेवर व नगदी पर हाथ साफ कर लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की खोजबीन शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार गांव रसूलपुर निवासी राकेश अपने परिवार के साथ बीती रात सो रहे थे। देर रात चोरों ने उनके घर पर धावा बोल दिया। चोरों ने घर खंगाल डाला। सुबह होने पर उन्हें चोरी की जानकारी हुई। पीड़ित ने बताया कि चोर उसके यहां से 30 हजार रुपये की नगदी, फोन
व लाखों रुपये के आभूषण चोरी कर ले गए। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई।
मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी गई है।
कोतवाली प्रभारी देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। चोरों की धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
5 Comments