हापुड़।
परमार्थ कॉलेज ऑफ फार्मेसी के प्राचार्य डॉ अरुण कुमार के निर्देशन में बी फार्मा और डी फार्मा के 56 छात्रों ने स्वास्थ्य वर्धक पेय याकुल्ट बनाने वाली कंपनी का सोनीपत शैक्षिक भ्रमण किया। प्रोफ़ेसर अंजली सिंह , लव कुमार , रवि शर्मा , विकास कुमार ने छात्रों का मार्गदर्शन किया। लैब असिस्टेंट बंटी एवं सौरभ ने सहयोग किया । याकुल्ट फैशन की एडमिन दीपिका एवं स्वाति यादव ने छात्रों को विविध प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराई। याकुल्ट से मिलने वाले प्रोबायोटिक जीवित सूक्ष्मजीव मानव शरीर के लिए जरूरी तत्व देते हैं इससे पाचन क्रिया बेहतर होती है। छात्रों ने याकुल्ट बनने की प्रक्रिया उसके उपयोग उसकी गुणवत्ता और पैकिंग आदि के विषय में जानकारी हासिल की। याकुल्ट को 10 डिग्री सेल्सियस पर स्टोर किया जाता है अन्यथा बैक्टीरिया अनुपयोगी हो जाते हैं।
याकुल्ट आंतों को ताकत देता है । कंपनी का नारा है की याकुल्ट रोज पियो स्वस्थ रहो। छात्र अरमान हिमांशु अंजलि कश्यप निशा सोमांची करण सिंह तोमर आकांक्षा शाकिर ने बहुत सारी जिज्ञासाएं शांत कीं। छात्रों ने कहा कि इस भ्रमण में हमारे ज्ञान को बहाया है हम अपने जीवन में इसे सदैव याद रखेंगे। चेयरमैन नरेंद्र अग्रवाल और सचिव रजत अग्रवाल बहुत शुभकामनाएं दीं। कार्यकारी निदेशक डॉ राकेश अग्रवाल इस प्रकार के भ्रमण को छात्रों के लिए लाभकारी बताया।