परमार्थ एकमात्र रास्ता परमात्मा को प्राप्त करने का है – गुरुदेव सुशांत तोमर ,विजय वर्मा सर्राफ के आवास पर हुआ बालाजी महाराज मेहंदीपुर वाले का गुणगान
हापुड़ (अमित मुन्ना)।
बाबा वाले हैं ग्रुप के द्वारा आयोजित संकीर्तन का आयोजन विजय वर्मा सर्राफ के आवास राजेंद्र नगर ,हापुड़ पर गुरुदेव सुशांत तोमर के सानिध्य में कराया गया । संकीर्तन में आस-पड़ोस के अनेक जिलों से भक्तजन सम्मिलित होने आए । बालाजी महाराज मेहंदीपुर वाले द्वारा अपना आशीर्वाद समस्त सदस्य को प्रदान किया गया।
गुरुदेव द्वारा प्रवचन के माध्यम से स्पष्ट संकेत दिया गया कि अलौकिक में परमात्मा और और लौकिक रूप में परमार्थ एक समान है… परमार्थ करके परमात्मा को बहुत ही आसानी से पाया जा सकता है।
गुरुदेव ने कहा कि परमार्थ एकमात्र रास्ता परमात्मा को प्राप्त करने का है ।
भजन गायक मोनू राकेश जितेंद्र विवेक पवन सुमित आदि भक्तों ने मधुर मधुर भजन गए गए । जिनमें बाबा तेरे नाम में आनंद ही आनंद है ..बाबा तेरे बिना हम तो मर जाएंगे ..बालाजी दे दो अपना प्यार.. बालाजी तू मेरा है मैं तेरा हूं ..बालाजी जब मेरे घर आओगे आदि भजनों पर भक्तजन खून नाचे ..
संकीर्तन के पश्चात प्रसादी का वितरण आयोजक द्वारा कराया गया।
9 Comments