पत्रकारों के साथ कार्यवाही के विरोध में आप ने दिया एसडीएम को ज्ञॉपन
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
आम आदमी पार्टी ने पत्रकारों के विरुद्ध कार्यवाही के विरोध में राष्ट्रपति को सम्बोधित एक ज्ञॉपन एसडीएम को सौंपा।
आप जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सोलंकी ने अपने कार्यकत्ताओं के साथ एसडीएम सत्यप्रकाश को सौंपें ज्ञॉपन में कहा कि आज की राजनीति को देखकर आम आदमी पार्टी इस बात का पुरजोर विरोध कर रही है। आजकल सरकार की तरफ से अदृश्य रूप से जो, टेलीविजन चैनलों या अखबारों पर उनके काम करने पर रोक लगा रखी है।
उन्होंने कहा कि जो मीडिया सत्ता के साथ कार्य नहीं करता है उसके उनसे सत्ता का फायदा उठाकर कानूनी कार्यवाही की जाती है और इस बात का भय दिखवाकर उनकी स्वतंत्रता से काम करने पर रोक लगा रही है । जिस पर रोक लगनी चाहिए।
इस मौकें पर मयंक सोलंकी, मनोज गुप्ता, टीकाराम उपाध्याय,रोहित शर्मा
समीर अहमद, सानिद, सलमान, रियाज आदि मौजूद थे।
6 Comments