- न्यायालय के आदेश पर पुलिस तीन नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
- हापुड़।
धौलाना थाना क्षेत्र के एक गांव में घर में घुसकर एक महिला के साथ कुछ लोगों ने छेड़छाड़ करते हुए उसके साथ गैंगरेप का प्रयास किया। इस बात की शिकायत घर पहुंचे पति से की तो पति आरोपियों के खिलाफ मुकदमा लिखवाने थाने जा रहा था। रास्ते में मिले आरोपियों ने उसके पति के साथ जमकर मारपीट करते हुए उसे घायल कर दिया। जब पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की तो पीड़िता ने न्यायालय की शरण ली। न्यायालय के आदेश पर धौलाना पुलिस ने तीन नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।