पत्नी की हत्या कर पति ने पुलिस को दी हत्या क ी सूचना, शव बरामद ,गिरफ्तार

हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना/अनूप सिन्हा)।
मामूली से गृहक्लेश के चलते एक किसान ने अपनी पत्नी की हत्या कर शव जंगल में फेंक दिया और पुलिस को फोन कर पत्नी की हत्या की सूचना दी। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर शव बरामद कर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के गांव
नंगौला.निवासी सुशील कुमार अपनी पत्नी परमिता व तीन बच्चों के साथ रहता हैं। सोमवार सुबह उसकी पत्नी रहस्यमय ढ़ग से गायब हो गई। सुशील ने पुलिस को फोन कर पत्नी की हत्या की आंशका व्यक्त करते हुए बरामद करनें की मांग की।
सीओ सिटी ने बताया कि सुशील की सूचना पर पुलिस ने जंगल में महिला की खोजबीन की ,तो खून से सना शव जंगल की झांड़ियों में पड़ा मिला,जिसे पीएम के लिए भेज दिया।
पुलिस के अनुसार गृहक्लेश के चलते आज सुबह सुशील ने अपनी पत्नी का गला रेंतकर शव जंगल में फेंक दिया था और खुद ही पत्नी की हत्या की खबर पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हैं।

Exit mobile version