पत्नी का गर्भपात करवाकर दिया तीन तलाक, मारपीट कर घर से निकाला
हापुड़। थाना धौलाना क्षेत्र में एक विवाहिता ने पति सहित सुसरालियो पर जबरन गर्भपात करवाकर तीन तलाक देकर मारपीट कर घर से निकालने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है।
जनपद मेरठ के गांव ढडरा निवासी निजामुददीन अंसारी ने बताया कि उसकी बेटी की शादी कस्बा धौलाना निवासी युवक से करीब 10 वर्ष पहले हुई थी। अब बेटी चार बच्चों की मां है। पांच दिन पूर्व पति- पत्नी के बीच विवाद इस कदर बढ़ गया कि उसके पति ने अपने भाई और दो लोगों के साथ मिलकर उसकी बेरहमी से पिटाई की और तलाक देने की योजना बनाकर एक
निजी अस्पताल में उसकी बेटी का जबरन गर्भपात करा दिया। इसके बाद बेटी को तीन
तलाक दे दिया। हालत गंभीर होने पर जब उन्हें जानकारी मिली तो बेटी को सीएचसी धौलाना में भर्ती
कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।
क्षेत्राधिकारी पिलखुवा अनीता चौहान ने बताया कि पीड़िता के पिता ने तहरीर दी है। जिसके आधार पर जांच कराई जा रही है।