पति ने लगाया पत्नी के प्रेमी पर मारपीट व तलाक के बदले 2.50 लाख रुपए की डिमांड का आरोप, एफआईआर दर्ज

पति ने लगाया पत्नी के प्रेमी पर मारपीट व तलाक के बदले 2.50 लाख रुपए की डिमांड का आरोप, एफआईआर दर्ज
, हापुड़।
थाना हापुड़ देहात क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने पत्नी के प्रेमी पर मारपीट करने, पत्नी द्वारा तलाक देने व ढ़ाई लाख रुपए की डिमांड का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है।
हापुड़ देहात क्षेत्र के मोहल्ला भीमनगर निवासी कृष्ण कुमार ने बताया कि उसकी शादी 16 अप्रैल 2014 को गाजियाबाद जनपद के पतला निवाड़ी निवासी लक्ष्मी के साथ हुई थी। उसके दो बच्चे हैं। पीड़ित की पत्नी आए दिन घर से गायब रहती है। पूछने पर झगड़ा करती थी ।
पीड़ित ने आरोप लगाया कि नौ मार्च 2020 को वह अपने प्रेमी के साथ कहीं चली गई,जब पति ने विरोध किया,तो प्रेमी ने उसके साथ मारपीट की।
इसके बाद पत्नी उनके दोनों बच्चों को लेकर मायके चली गई। मायके वालों ने कहा कि अब उसकी पत्नी उसके साथ नहीं रहना चाहती है ढाईलाख रुपये देकर फैसला कर तलाक देदें, नहीं तो पीड़ित और उसके परिजन ‘को झूठे केस में फंसवा देंगे।
थाना प्रभारी मनोज बालियान ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।