
- दंपति की टीम ने कराई काउंसलिंग, महिला ने कर दिया साथ रहने से इंकार
- बाद में टीम ने मायके पक्ष के लोगों को बुलाकर महिला को किया रवाना
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
एक महिला ने 181 महिला हेल्पलाइन पर अपने साथ मारपीट होने और परेशान करने की शिकायत की। इसके बाद जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देश पर टीम मौके पर पहुंची और महिला को अपने साथ वन स्टाप सेंटर लेकर आई। जहां पर बाद में दंपति को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया, लेकिन महिला ने अपने पति के साथ रहने से इंकार कर दिया। बाद में टीम ने महिला के मायके पक्ष के लोगों को मौके पर बुलाया और महिला को उनके साथ रवाना कर दिया।
14 मार्च को एक महिला ने महिला हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत की। जिला प्रोबेशन अधिकारी के दिशा-निर्देश पर सूचना पर वन स्टाप सेंटर की केंद्र प्रबंधक सोनिया, रविता चौहन, काउंलर लक्ष्मी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गईं। जिसके बाद टीम ने महिला का मेडिकल परीक्षण कराया। महिला ने बताया कि उसका पति उसके साथ मारपीट करता है। इस वजह से वह परेशान है और उसके पास रहने का कोई आश्रय भी नहीं है। वह अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती है। इस सूचना के बाद महिला को वन स्टाप सेंटर पर अस्थाई आश्रय देते हुए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई।
बाद में महिला के पति को काउंसलिंग करने के लिए बुलाया गया। जहां पर भी महिला ने उसके साथ रहने से इंकार कर दिया था। टीम ने बाद में महिला के मायके पक्ष के लोगों से संपर्क किया। जहां से महिला का भाई वन स्टाप सेंटर पहुंचा और अपनी बहन को साथ ले जाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। प्रार्थना पत्र के बाद महिला को उसके भाई के साथ रवाना कर दिया गया। पीड़ित महिला वन स्टाप सेंटर की कार्रवाई से काफी खुश नजर आई।


