पतंजलि योग समिति एवं महिला दक्षता समिति द्वारा मनाया गया छठी उत्सव
हापुड़। महिला पतंजलि योग समिति एवं महिला दक्षता समिति के संयुक्त तत्वावधान में रेलवे पार्क में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।
महिलाओं ने आना हनुमान हमारे घर में संग में राम जी को लाना बहुत ही सुंदर भजन प्रस्तुत कर वातावरण भक्तिमय बना दिया। विजय ने बांके बिहारी लाल भजन की प्रस्तुति कर सभी का मन मोह लिया। इसके अलावा सरोज माहेश्वरी, जितेश, विमला, सुधा, लवी, रीमा, प्रीति, मोना, सलोनी ने सुंदर भजनों के साथ हनुमान जी की छठी का आनंद लिया। कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरित किया गया। इसके बाद स्वास्थ्य डॉ0 पुष्पा व डॉ0 पूनम ग्रोवर ने अपने विचार व्यक्त किए। योग गुरु आशा सोमानी ने योग के गुण बताये। किस तरह से हम अपने आप को स्वस्थ रख सकते हैं, यह भी बताया।
6 Comments