पड़ोसी ने की महिला से रेप की कोशिश,तो देवर ने की शराब के नशे में भाभी से छेड़छाड़
हापुड़। जिलें में खेत पर गई एक महिला से पड़ोसी युवक ने रेप की कोशिश की, वहीं एक शराबी देवर ने भाभी के साथ छेड़छाड़ की। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के गांव निवासी महिला ने बताया कि सोमवार को वह गांव की अन्य महिलाओं के साथ क्षेत्र के गांव के जंगल में पशुओं के लिए घास काटने गई हुई थी। इसी बीच घर के पड़ोस में रहने वाले युवक ने जंगल में पहुंच कर रेप की कोशिश की। शोर मचाने पर अन्य महिलाओं और किसानों को आता देखकर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गया।
उधर हापुड़ के मौहल्ला
शिवगढ़ी निवासी एक महिला ने आरोप लगाया कि उसका देवर शराबी है। एक दिन पूर्व वह शराब पीकर उसके कमरे में आया और अश्लील हरकतें करते हुए छेड़खानी शुरू कर दी। घटना का विरोध करने पर मारपीट कर घायल कर फरार हो गया।
एएसपी विनीत भटानागर ने बताया कि मामलों में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।