पटाखा डीलरों ने की केन्द्रीय उघोग मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात, एनसीआर में लाईसेंस जारी करने सहित अन्य मांगों को लेकर दिया ज्ञापन

हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।

उत्तर प्रदेश फ़ायरवर्क्स डीलर एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अतुल चौकड़ायत ने प्रदेश के प्रतिनिधि मंडल के साथ वाणिज्य एवम् उद्योग केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से मिलकर प्रदेश भर के आतिशबाजी व्यापारियों की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन देकर उनके निराकरण की माँग की।

एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अतुल चौकड़ायत ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल को सौंपें ज्ञापन में कहा गया कि
वर्तमान में उच्चतम न्यायालय द्वारा पूरे भारत वर्ष में ग्रीन पटाखों के संबंध में समान क़ानून लागू करने के कारण राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र सहित प्रदेश भर में स्थायी एवम् अस्थायी नये लाइसेंस सुगमता से जारी करना व स्थायी लाइसेंस नवीनीकरण अवधि पाँच वर्ष से बढ़ाकर दस वर्ष करने की बात रखी।
उन्होंने बताया कि आतिशबाजी व्यापारियों का जाँच के नाम पर अनावश्यक उत्पीड़न ना करना
व भंडारण क्षमता बढ़ानें की मांग की।

उन्होंने बताया कि मंत्री गोयल ने प्रतिनिधि मंडल को मांगों पर विचार करनें का आश्वासन दिया।‌

Exit mobile version