News
पक्षियों के अस्पताल से स्वस्थ होकर वापस अ पने घरों को लौटें पक्षी
हापुड़(अमित मुन्ना)।
जनपद का हापुड़ स्थित एकमात्र पक्षियों के अस्पताल में शनिवार को चिकित्सा के उपरांत चार पक्षियों को स्वस्थ कर वापस उनके घर भेजनें के लिए अस्पताल प्रशासन ने उन्हें आसमान में उड़ाकर विदा किया।
जानकारी के अनुसार जैन समाज द्वारा पक्षियों का एक अस्पताल हापुड़ के कसेरठ बाजार में स्थित हैं,जहां रोजाना घायल पक्षियों का इलाज निःशुल्क किया जाता हैं।
शनिवार को पक्षियों के अस्पताल में चार पक्षियों को स्वस्थ करके तुषार जैन और वैभव गुप्ता (पाइप वाले) ने आसमान में उड़ाकर उनके घर के लिए विदा किया।
7 Comments