पक्षियों के अस्पताल के विनीत जैन अध्यक्ष, अंकित जैन महामंत्री,अनिल जैन कोषाध्यक्ष, तुषार जैन प्रचार मंत्री मनोनीत
हापुड़। हापुड जैन समाज द्वारा कसेरठ बाजार मे संचालित निशुल्क पक्षी औषधालय के सदस्यो की एक बैठक बुधवार को जैन धर्मशाला, कसेरठ बाजार मे जैन समाज के अध्यक्ष अनिल कुमार जैन की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई।
बैठक मे सर्वसम्मति ने आगामी दो वर्ष की पक्षी औषधालय की कार्यकारिणी का गठन किया गया। विनीत जैन अध्यक्ष, सुरेश एव शुभम जैन उपाध्यक्ष, अकित जैन महामंत्री, राजीव जैन एव आकाश जैन मंत्री, अरचित जैन अंकेक्षक तथा अनिल जैन क्राकरी वाले कोषाध्यक्ष ,तुषार जैन को प्रचार मत्री मनोनीत किया गया।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे अनिल कुमार जैन ने कहा कि पक्षी औषधालय के माध्यम से बीमार मुक पक्षियो के उपचार का पुनीत कार्य किया जा रहा है, जो वास्तव मे सच्ची सेवा है। संरक्षक वयोवृद्ध इंजीनियर सतीश कुमार जैन ने कहा कि पक्षी औषधालय को सुचारू रूप से चलाने तथा इसके विस्तार के लिए औषधालय के मासिक दानदाताओ की संख्या बढाने के प्रयास किए जाने चाहिए। बैठक णमोकार महामंत्र के सामूहिक उच्चारण से प्रारंभ हुई। बैठक मे सुनील जैन, सुशील जैन, पुलकित जैन, ऋषि जैन,ललित जैन,मोनू जैन,अशोक जैन, अनुज जैन आदि उपस्थित रहे।
11 Comments