पंडित गोविंद वल्लभ पंत की मनाई गई कालेज में जंयती ,अर्पित किए श्रद्धा सुमन

हापुड़/पिलखुवा । राणा शिक्षा शिविर इंटर कॉलेज धौलाना में महान नेता स्वतंत्रता सेनानी उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री तथा भारत सरकार में गृहमंत्री रहे भारत रत्न प्राप्त स्वर्गीय पंडित गोविंद वल्लभ पंत जी की जन्म जयंती के पावन पर्व के अवसर पर उनके चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनका जन्म दिन बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। तथा छात्र छात्राओं को उनके व्यक्तिव को अपनाते हुए देश प्रेम व अपने पठन पाठन पर किस तरह से ध्यान देना चाहिए बताया गया।

इस अवसर पर मंच संचालन सलीमुद्दीन खान सहायक अध्यापक ने किया तथा छात्र छात्राओं को पंडित गोविंद वल्लभ पंत जी के विचारों से अवगत कराया इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए मनोज कुमार जी सहायक अध्यापक ने अपने आशीष वक्तव्यों द्वारा छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए गोविंद वल्लभ पंत जी के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला ।

प्रधानाचार्य धीरपाल सिंह राघव जी ने भी छात्र छात्राओं को अपने मुखार बिंदु से गोविंद वल्लभ पंत जी के जीवन के बारे में छात्र छात्राओं को अवगत कराते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने का संदेश दिया इसी क्रम में पंडित श्रवण कुमार शर्मा नंदपुर ने भी छात्र छात्राओं के सम्मुख अपने सूक्ष्म विचार रखे।इस अवसर पर समस्त शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version