पंजाबी सभा समिति ने बच्चों को गरम कैप,जुराबे, स्टेशनरीआदि का किया वितरण
हापुड़ । रेलवे पार्क के पीछे स्थित अक्षरा स्कूल में पंजाबी सभा समिति की एक टीम ने वहां पढ़ रहे बच्चों को गरम कैप,जुराबे, स्टेशनरी का सामान व बिस्कुटआदि का वितरण किया गया | सभा के वरिष्ठ संरक्षक डॉक्टर अशोक ग्रोवर ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों के जीवन का सबसे प्रमुख लक्ष्य पढ़ाई है कभी भी अपने इस लक्ष्य से ना भटके।
सभा के अध्यक्ष संजय कुमार डावर ने कहा हमारे शहर की सम्मानित महिलाएं अपना समय इन बच्चों को फ्री पढ़ाने में देती हैं जो की अत्यंत प्रशंसनीय कार्य है | हम इस कार्य के लिए सभी को साधुवाद देते हैं । आप लोग इन बच्चों के लिए प्रेरणासोत्र है।
पंजाबी सभा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सचिव सरजीत सिंह चावला, कोषाध्यक्ष कमलदीप अरोड़ा, राजेश शर्मा डिंपल, कपिल मुंजाल, श्याम सुंदर खन्ना, एकलव्य सहारा, लेखराज अनेजा, सतपाल तरीका व स्कूल में निशुल्क पढ़ने वाली समाज की सभरान्त महिला भी सम्मिलित थी।