News
पंजाबी सभा समिति ने कियाबूस्टर डोज एक कैंप का आयोजन,65 लोगों ने लगवाई डोज
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2022/07/Screenshot_2022-07-29-15-58-52-833_com.whatsapp2_resize_49.jpg?resize=540%2C373&ssl=1)
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
नगर में पंजाबी सभा समिति के तत्वावधान में आयोजित बूस्टर डोज कैंप में 65 लोगों ने डोज लगवाई ।
हापुड़ के रेलवें रोड़ स्थित गुरुद्वारा कलगीधर में पंजाबी सभा समिति हापुड़ के सौजन्य से बूस्टर डोज लगवाने हेतु एक कैंप का आयोजन किया। जिसमें कुल 65 लोगों को बूस्टर डोज लगाई गई।
इस अवसर पर पंजाबी सभा समिति के अध्यक्ष मनमोहन छाबड़ा, सचिव लेखराज अनेजा कोषाध्यक्ष मदन भसीन, उपाध्यक्ष डॉ रमेश अरोड़ा, डॉ मनमोहन कक्कड़, डॉ अशोक ग्रोवर, मंजीत सिंह, सतपाल तरीका, कमलदीप अरोड़ा आदि उपस्थित थे।
9 Comments