पंखुरी गोयल ने सी. ए. की परीक्षा पास कर जिले का नाम किया रोशन

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना )।

जिसके हौसले बुलंद होते हैं वे हिमालय फतह करते हैं,ऊंची चोटी पर चढ़कर ध्वज फहराते हैं,सागर की गहराइयों को नापते हैं,आसमान की ऊंचाइयों को स्पर्श करते हैं । ऐसे ही पक्का बाग निवासी पंखुरी गोयल ने सी. ए. की परीक्षा पास कर जिले का नाम रोशन किया है।
पंखुरी गोयल जिन्होंने 12th की परीक्षा भी डी. पी. एस. टॉप करके की थी ने बताया कि यदि लगन और समर्पण के साथ अध्ययन किया जाए तो सफलता जरूर हासिल होती है।
पंखुरी ने इसके साथ इसका श्रेय अपनी मां शालू गोयल पिता ललित गोयल एवं भाई अनंत गोयल एवं अपने गुरुजनों को दिया। मां शालू गोयल हर मुश्किल घड़ी में हमेशा हौसला बढ़ाकर प्रेरित करती रहीं।उन्होंने जो अमूल्य सीख दी उसके लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं
इस खुशी के अवसर पर डा .अनिल बाजपेई डा. आराधना बाजपेई, डा अदिति, आयुष ,गौरी,डा प्रेमलता तिवारी, पारुल जिंदल,मुकेश जैन, टप्पू जैन लायंस क्लब,भारत विकास परिषद,एलायंस क्लब आदि संस्थाओं ने बधाई प्रेषित की है।

Exit mobile version