न्यू आलोक,शिवपुरी, नवज्योति कालोनी,पक्का बाग सहित जनपद में मिलें 233 कोरोना मरीज,मचा हड़कंप
हापुड़। जनपद में लोगों की भारी लापरवाही के चलते बुधवार कोहापुड़़ के न्यू आलोक,शिवपुरी, नवज्योति कालोनी सहित जनपद में 233 कोरोना मरीज मिलनें से हड़कंप मच गया।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार हापुड़़ के
रेवती कुंज में दो, रामगंज में एक, करीमपुरा में एक, कृष्णानगर में एक, असौड़ा में एक, शाहपुर में एक, राजीव विहार में एक, फूलगढ़ी में एक, नान में एक, गांधी विहार में एक, टयाला में एक, सबली में एक, कासिम में एक, काकोड़ी में एक, मुरादपुर मे एक, बराही मौहल्ला में दो, स्वर्ग आश्रम रोड में एक, जीआरपी चौकी में एक, श्रीनगर में एक, न्यू पन्नापुरी में एक, खड़खड़ी में एक, निहाल चंद्र बिल्डिंग में दो, बाला जी धाम में एक, मोती गंज में तीन, लालपुर में एक, कस्तला कासमाबाद में एक, न्यू शिवपुरी में एक, सर्वोदय कालोनी में एक, अशोक कालोनी में एक, नवज्योति कालोनी में एक, बाबूगढ़ में एक,हापुड़ की पंचशील कालोनी में दो, यमुना बिहार में एक, न्यू आर्य नगर में एक, पुलिस लाइन में तीन, पटेल नगर में एक, आवास विकास में छह, पक्काबाग में एक, सीएचसी में दो, जयविहार कालोनी में एक, भीमनगर में तीन, आदर्श नगर में एक, श्यामपुर में दो, ददायरा में दो, रफीक नगर में एक, मजीदपुरा में चार, न्यू आलोक में एक, हसनपुर में दो, प्रीत विहार में दो, पन्ना कालोनी में एक, पीपीसी में दो, हापुड़ में नौ, निजामपुर में तीन, मेरठ रोड अस्पताल में दो, चंद्रलोक में एक, स्कूल में एक, तगासराय में दो, हर्ष विहार कालोनी में एक, रामपुर में दो, त्रिलोकपुरम में दो, कुचेसर रोड चौपला में एक, कोटला में एक, पुरानी चुंगी में एक, अनुज विहार में एक चमरी में एक, गढ़मुक्तेश्वर के ,आदर्श नगर में एक, उपेड़ा में एक,सिम्भावली के श्यामपुर जट में दो, मुबारकपुर में एक,
धौलाना के बृजनाथपुर में दो
पिलखुवाके शिवाजी नगर में एक
मरीज मिलें हैं।
4 Comments