नौवीं की नाबालिग छात्रा का अपहरण कर ओयो होटल में किया रेप, एफआईआर दर्ज , आरोपी परिवार सहित फरार

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।

थाना हापुड़ क्षेत्र में बुलन्दशहर रोड़ स्थित एक गांव में रहनें वाली नौवीं की छात्रा से बाईकसवार व्यक्ति ने अपहरण कर सपनावत के एक ओयो होटल में रेप कर हापुड़ छोड़ परिवार सहित फरार हो गया। पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार हापुड़ के बुलन्दशहर रोड़ स्थित एक गांव निवासी 13 वर्षीय किशोरी नगर के एक इंटर कालेज में नौंवी की छात्रा है। शुक्रवार को सुबह वह पैदल ही स्कूल जा रही थी, तभी रास्ते में रामगढ़ी निवासी पुनीत बाईक पर मिला और स्कूल छोड़ने के बहाने जबरदस्ती उसका अपहरण कर धौलाना के सपनावत के एक ओयो होटल में ले गया, जहां उसनें परिजनों को जान से मारनें की धमकी देते हुए रेप किया और देर शाम हापुड़ में छोड़ फरार हो गया।

पीड़िता ने घटना की सारी जानकारी परिजनों को दी,तो उनके होश उड़ गए और उन्होंने थानें पहुंच थाना प्रभारी को तहरीर देते हुए एफआईआर की मांग की।

थाना प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र प्रकाश ने बताया कि पीड़ित पिता की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। फिलहाल वह परिवार सहित फरार हैं।

Exit mobile version