नौकरी से बर्खास्त लाईनमैन ने काट दी गांव की बिजली,दी तहरीर
नौकरी से बर्खास्त लाईनमैन ने काट दी गांव की बिजली,दी तहरीर
हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र के एक गांव में बिजली विभाग से बर्खास्त लाईनमैन ने गांव की बिजली काट दी,जिसकी तहरीर विभाग ने थानें में दी हैं।
हापुड़ के मोदीनगर रोड बिजलीघर में संविदा पर तैनात लाइनमैन नौशाद को उसके गलत कार्यों पर हटा दिया गया है।
आरोप है कि सोमवार की रात बदनौली गांव की सप्लाई बाधित हो गई। सूचना पर निगम कर्मियों ने फॉल्ट की काफी तलाश की, लेकिन फॉल्ट नहीं मिल सका। जांच पर पता चला कि दो फेस ही आ रहे हैं, जबकि तीसरा फेस अर्थ आ रहा है। जंगलों में दो घंटे तक टीम दौड़ती रही।
तब एक लोहे के खंभे के पास लाइन के तीसरा फेस अर्थ से जुड़ा मिला
अधिकारियों ने बताया कि लाइनमैन ही यह कार्य कर सकता है।
ग्रामीणों ने भी लाइनमैन नौशाद को उस क्षेत्र में घूमते देखा था। रात में करीब 11 बजे गांव की सप्लाई बहाल हो सकी। इस मामले का उच्चाधिकारियों ने संज्ञान लिया। बहरहाल, अवर अभियंता ने हटाए गए लाइनमैन की तहरीर पुलिस में दी है।