News
नौकरी लगवाने के नाम पर युवक पर धोखाधड़ी कर 3.50 लाख ठगने का आरोप,एफआईआर दर्ज
हापुड़। नौकरी लगवानें के नाम पर हापुड़ निवासी एक युवक पर धोखाधड़ी कर 3.50 लाख रू ठगनें का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है।
थाना हापुड़ क्षेत्र के गांव दादरी निवासी ताज पर नौकरी लगवानें के नाम पर 3.50 लाख रूपयें धोखाधड़ी कर वाराणसी के जगतगंज निवासी
शुभम पांडेय ने एफआईआर दर्ज करवाई हैं।
पीड़ित शुभम का आरोप है कि आरोपी ताज मोहम्मद ने उसे अच्छी नौकरी लगवाने का लालच दिया और उससे रूपये ठग लिए है। जब शुभम ने नौकरी न मिलने पर अपने पैसे मांगे तो आरोपी ने गाली गलौंच कर जान से मारने की धमकी दी।
7 Comments