नौकरी के नाम पर साइबर ठगों ने की डाक्टर से 2.91 लाख रुपये ठगी

नौकरी के नाम पर साइबर ठगों ने की डाक्टर से 2.91 लाख रुपये ठगी

हापुड़। थाना पिलखुवा निवासी चिकित्सक की ऑस्ट्रेलिया में नौकरी लगवाने का झांसा देकर साइबर ठगों ने 2.91 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

रजनी विहार निवासी मनीष कुमार शर्मा ने थाने पर दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि वह चिकित्सक है। हरिद्वार स्थित दूधारी चैरिटी अस्पताल में नौकरी करता था। स्वास्थ्य खराब होने के कारण फिलहाल वह घर पर है।

उसके पास मनीष नामक व्यक्ति का फोन आया और उसने दो हजार रुपये फांउडिट कंपनी में ट्रांसफर कराए, जिसके बाद उसके पास नौकरी संबंधी मेसेज एवं कॉल आने लगे। मई महीने में भी उसके पास फोन आया।

आरोपी ने ऑस्ट्रेलिया में जन हंटर अस्पताल में नौकरी लगवाने की बात की। आरोपी के झांसे में आकर पीड़ित ने अलग-अलग बैंक खातों में 2.91 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। सीओ अनीता चौहान ने बताया कि चिकित्सक की तहरीर पर धोखाधड़ी एवं सूचना प्रोधौगिकी अधिनियम की धारा 420 और 66डी के तहत केस दर्ज किया है।

मामला साइबर अपराध से जुड़ा
जिसे साइबर सेल भेजा गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। लोगों को ऐसी अन्जान कॉल से बचना चाहिए।

Exit mobile version