नोडल अधिकारी ने किया गांवों व स्वास्थ केन ्द्रों का निरीक्षण ,दिए निर्देश
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
जनपद के नोडल ने डीएम के साथ ग्राम गालंद में पहुंचकर पीएचसी व गांव का किया निरीक्षण, प्रत्येक आशाओं को पल्स ऑक्सीमीटर,थर्मल स्केनर व 10 दवाई किट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने धौलाना सीएचसी व ग्राम छिजारसी में राशन वितरण की दुकान का किया निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए।
जनपद के नोडल अधिकारी सेंथिल पांडियन सी जिलाधिकारी अनुज सिंह के साथ ग्राम गालंद में पहुंचकर पीएचसी, धौलाना सीएचसी व ग्राम छिजारसी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान धौलाना सीएचसी पर कोरोना संक्रमण से लड़ने हेतु बनाई जा रही दवाई किट का निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित है उसको दवाई किट अवश्य उपलब्ध कराई जाए।
नोडल अधिकारी द्वारा ग्राम गालंद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करते हुए कहा कि प्रत्येक आशाओं को 10-10 दवाई किट, पल्स ऑक्सीमीटर व थर्मल स्केनर उपलब्ध करा दिए जाएं।
उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति में कोरोना संक्रमित होने के लक्षण दिखाई देते हैं तो उसको तत्काल कोरोना संक्रमित दवाई किट उपलब्ध कराई जाए।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर गंदगी को देखते हुए जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी व ग्राम सचिव को निर्देशित करते हुए कहा कि तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर समुचित साफ-सफाई की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें साथ ही साथ ग्रामों में भी नियमित अभियान चलाकर साफ सफाई कराना सुनिश्चित करें। इसके उपरांत नोडल अधिकारी ने ग्राम छिजारसी में पहुंचकर राशन वितरण की दुकान का निरीक्षण किया।
. उन्होंने समस्त पात्र लाभार्थियों को राशन देने हेतु संबंधित को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति के पास राशन कार्ड नहीं है और वह पात्रता की श्रेणी में आता है तो उसको भी राशन उपलब्ध कराने हेतु जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए। नोडल अधिकारी ने आशाएं व आंगनबाड़ियों को निर्देश दिए कि ग्रामों के प्रत्येक घरों में जा जाकर लोगों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त करें साथ ही जिनको भी खांसी, जुकाम, बुखार जैसे लक्षण दिखाई दे उनको तत्काल दवाई किट उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि ग्रामों में निरंतर सैनिटाइजेशन का छिड़काव कराते रहें।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी अनुज सिंह, अपर जिलाधिकारी जयनाथ यादव मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रेखा शर्मा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
7 Comments