News
नैंनीताल घूमनें गए हापुड़ निवासी दीपक अग्रवाल सहित तीन दोस्तों पर हुआ हमला,घायल
हापुड़। हापुड़ के तीन दोस्त नैनीताल घूमनें गए थे,वहां रास्ता पूछनें पर लोकल युवकों.ने उन पर हमला कर मारपीट कर दी। जिससे वे घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार हापुड़ निवासी दीपक अग्रवाल तीन दोस्तों के साथ नैनीताल घूमने आये थे। बुधवार को वह घूमने हिमालय दर्शन क्षेत्र में गए हुए थे। दीपक ने बताया कि उन्होंने सड़क किनारे खड़े युवकों से वापस
जाने का रास्ता पूछा तो युवक अभद्रता करने लगे। विरोध करने पर मौके पर करीब एक दर्जन युवकों ने एकत्रित होकर उनके साथ गाली गलौच की और मारपीट पर उतारू हो गए। जिसमें वह बुरी तरह जख्मी हो गए।
9 Comments