नेशनल हाईवें-9 से जुड़े मौहल्लों को जलभराव से मुक्ति दिलवायेगा प्राधिकरण, करोड़ों रुपए ख़र्च करके बनायेगा नाला – वीसी डॉ नितिन गौड़
नेशनल हाईवें-9 से जुड़े मौहल्लों को जलभराव से मुक्ति दिलवायेगा प्राधिकरण, करोड़ों रुपए ख़र्च करके बनायेगा नाला – वीसी डॉ नितिन गौड़
हापुड़। नगर पालिका परिषद के अधीन शहर की जलनिकासी ना होने से बरसात के दिनों में शहर जलमग्न हो जाता हैं । जिससे मुक्ति के लिए एचपीडीए 8.50 करोड़ रुपये की लागत से गढ़ रोड फ्लाईओवर से लेकर ततारपुर बाईपास तक नाले का निर्माण कराया जाएगा। जिसका प्रस्ताव प्राधिकरण ने प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया है।
हापुड़ में बरसात के दिनों में निकासी नहीं होने के कारण जलभराव हो जाता है। निकासी न होने के कारण जलभराव की समस्या बनी रहती है।
इसको लेकर यहां के लोग कई बार नगर पालिका से शिकायत भी कर चुके हैं, लेकिन बजट की कमी के कारण नगर पालिका ने नाला निर्माण कराने में असमर्थता जता दी थी। जिसके बाद एचपीडीए ने समग्र विकास योजना प्रस्तावकान को भेजा है।
इस प्रस्ताव में कुछ कमी रहने के कारण फिर से प्रस्ताव भेजा गया है। ततारपुर तक नाला बनने से हजारों लोगों को लाभ मिलेगा।
प्राधिकरण उपाध्यक्ष डॉ नितिन गौड़ ने बताया कि गढ़ रोड पर नाला निर्माण का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा है।