News
नेशनल हाईवें-9 पर रांग साइडआ रही कार दूसरी से टकराईं
हापुड़। एनएच 9 पर दो कार आपस में टकरा गई। जिसके चलते हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना और जाम को सुचारू कराया। बुधवार को एक कार रांग साइड से जा रही थी। जबकि सामने से आ रही दूसरी कार के चालक ने जब तक उस कार को देखा तब तक ब्रेक लगाने के बावजूद दोनों कारों की टक्कर हो गई। टक्कर लगने से दोनों कार क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि कारों में सवार सवारियों के मामूली चोट आई ।