नेशनल हाईवें -9 पर नीम करौली बाबा के दर्शन करने जा रहे नोएडा के दो परिवारों को फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों ने यार्ड में बनाया बंधक, महिलाओं से की अभद्रता पुलिस जांच में जुटी

नेशनल हाईवें -9 पर नीम करौली बाबा के दर्शन करने जा रहे नोएडा के दो परिवारों को फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों ने यार्ड में बनाया बंधक, महिलाओं से की अभद्रता पुलिस जांच में जुटी
हापुड़।
थाना पिलखुवा क्षेत्र के नेशनल हाईवे -9 पर शनिवार दोपहर
फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों ने कार सवार दो परिवारों को यार्ड में ले जाकर बंधक बनाकर अभद्रता की। बाद में छुटने के बाद पीड़ित परिवारों ने पुलिस ने शिकायत की।
जानकारी के अनुसार नोएडा निवासी देवाशीष अपनी पत्नी व दोस्त कुलदीप पाल व उनकी पत्नी के साथ शनिवार दोपहर नैनीताल नीम करौली बाबा के दर्शन करने जा रहे थे, जैसे ही वे पिलखुवा हाईवे स्थित टोल टैक्स के निकट पहुंचे, तभी पीछे से आई एक कार में सवार 6 लोगों ने उन्हें रोक लिया।
पीड़ित देवाशीष ने बताया कि कार सवारों ने खुद को फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी बताकर कार फाइनेंस की बताकर जबरदस्ती यार्ड में ले गए और उन्हें घंटों यार्ड में बंधक बनाकर महिलाओं से अभद्रता की।
इस दौरान उन्होंने 112 पर पुलिस से बचाने की गुहार लगाई, परन्तु लोकेशन ना मिलने पर पुलिस भी वापस लौट गई। काफी घंटों बाद कागज़ातों पर हस्ताक्षर करवाकर उन्हें छोड़ा गया और उन्होंने थाने में आकर तहरीर दी।
थाना प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि मामले में जांच शुरू कर दी है।