नेशनल हाईवें-9 पर तेज रफ्तार एल्कोहल लेकर जा रहा टैंकर पलटा,लगी आग ,दो घायल
हापुड़। थाना सिम्भावली क्षेत्र के नेशनल हाईवें-9 पर तेज रफ्तार
एल्कोहल लेकर जा रहा टैंकर पलट गया,जिससे कैंटर में आग लग गई। जिससे कैंटर सवार दो लोग घायल हो गए। फायरब्रिगेड़ ने मौकें पर पहुंच आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार मेरठ के दौराला से एल्कोहल लेकर रामपुर जा रहा एक टैंकर सिंभावली क्षेत्र में हरोड़ा रोड फ्लाईओवर के पास पहुंचा , तभी वह अंसतुलित होकर पलट गया। टैंकर के पलटते ही उसमें भीषण आग लग गई। मौके से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को दुर्घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और टैंकर चालक नर को बाहर निकाला।
सूचना मिलने पर दमकल की तीन गाड़ी मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
दुर्घटना में टैंकर सवार रामपुर निवासी सुनील और मुरादाबाद निवासी राजू सैनी घायल हो गए।
थाना प्रभारी निरीक्षक शीलेष कुमार ने बताया कि कैंटर में आग लगनें से दो लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
5 Comments