News
नेशनल हाईवें-9 पर खड़े ट्रक में घुसी कार ,युवक की मौत, दोस्त घायल
नेशनल हाईवें-9 पर खड़े ट्रक में घुसी कार ,युवक की मौत, दोस्त घायल
हापुड़। थाना पिलखुवा क्षेत्र के नेशनल हाईवें-9 पर एक तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक में पीछे से घुस गई, जिससे कार सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार पिलखुवा के गांव लाखन निवासी सौरभ (20) अपने दोस्त के साथ कार से सवार होकर रविवार की रात को गांव से पिलखुवा की तरफ आ रहे थे। जैसे ही कार नेशनल हाईवे 09 स्थित मदर डेयरी सर्विस रोड
पर पहुंची तो, कार सड़क पर खड़े ट्रक में पीछे जा घुसी।
इससे सौरभ की मौके पर मौत हो गई। उनका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मौकें पर पहुंच शव को पीएम को भेज घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया।