नेशनल हाईवें-9 पर इको वैन टैक्टर ट्राली से टकराई,एक की मौत,चार घायल
हापुड़। थाना पिलखुवा क्षेत्र में नेशनल हाईवें-9 स्थित एलिवेटेड रोड पर एक ईकों वैंन ट्रेक्टर ट्राली से जा टकराईं,जिससे वैन में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार घायल हो गए। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह गढ़ से गाजियाबाद की तरफ जा रही एक ईकों वैंन पिलखुवा में एलिवेटेड रोड पर टैक्टर ट्राली से जा टकराईं,जिससे वैन में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार घायल हो गए।