News
नेशनल हाईवें पर स्कूटी व बस में हुई जबदस्त टक्कर,स्कूटी सवार तीन छात्र हुए घायल
हापुड। थाना हापुड़ क्षेत्र के बुलंदशहर रोड नेशनल हाईवें पर तेजरफ्तार बस व स्कूटी की टक्कर हो गई। जिससे
स्कूटीसवार तीन छात्र घायल हो गए। राहगीरों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को हापुड़ के बुलन्दशहर रोड़ निवासी तीन छात्र सुरेम , साद तथा तालिब स्कूटी पर सवार होकर अपनें घर जा रहे थे,तभी सामिया गार्डन के पास छात्र ने अचानक स्कूटी मोड़ दी। जिससे पीछे आ रही हरिद्वार डिपो की बस से स्कूटी की टक्कर हो गई।
उधर से गुजर रहे राहगीरों व वाहन चालकों ने वाहन रोककर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
5 Comments