नेशनल हाईवें पर पलटी कार,कार में फंसें लोगों को राहगीरों को बचाया,एक घायल
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के नेशनल हाईवें-9 पर तेजगति से आती एक कार पलट गई, जिससे कार में बैठें लोग चिल्लानें लगें। उधर से गुजर रहे लोगों ने कार सवार सभी लोगों को बाहर निकाला । घटना में एक युवक घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार मुरादाबाद के सर्राफा बाजार निवासी राहुल रस्तोगी
नोएड़ा से वापस लौट रहे थे,तभी
गढ़मुक्तेश्वर में राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर
जैसे ही कार बृजघाट के पास स्थित टोल प्लाजा के पास पहुंची ,तो कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। जिसके बाद गाड़ी पलट गई। और कार में सवार लोग कार के अंदर ही फस गए।कार में 5 लोग सवार थे। जिनमें से एक मामूली रूप से घायल हो गया । मौके से गुजर रहे राहगीरों ने किसी तरह कार सवारों को कार से बाहर निकाला।
घटना से हाईवें पर जाम लग गया।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और लोगों की मदद से क्षतिग्रस्त कार को रोड से साइड कराया और जाम को खुलवाया।
5 Comments