नेपाल देश के शिष्टïमंडल ने पीएमएवाई में बने भवनों का भ्रमण किया,पीएमएवाई में एक भवन 4.50 लाख रुपये की लागत से तैयार होता है:वीसी डॉ.नीतिन गौड़
-शिष्ठमंडल ने जाना कम लागत में कैसे होता है,भवन तैयार
-एचपीडीए अधिकारियों कर्मचारियों ने शिष्टïमंडल का भव्य स्वागत किया
हापुड़।
केन्द्र सरकार की अति महत्वपूर्ण योजनाओं में शामिल प्रधानमंत्री आवास योजना में विकास भवन के निकट निर्मित भवनों का बुधवार को नेपाल देश से आये शिष्टïमंडल ने हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण अधिकारियों के साथ भ्रमण किया। शिष्टïमंडल ने जाना की कम लागत में भवन कैसे तैयार होता है,एचपीडीए अधिकारियों से इसकी विस्तार से जानकारी दी। जिससे वह भी अपने देश में इतनी लागत में भवनों का निर्माण कराकर गरीब लोगों को उपलब्ध करा सके।
नेपाल देश का दस सदस्यीय शिष्टïमंडल भारत सरकार की प्रतिनिधि मीनू बजाज के साथ हापुड़ में हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण की आनंद विहार आवासीय योजना में स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना में कम लागत में बने भवनों का भ्रमण करने पहुंचा। हापुड़ पहुंचने पर शिष्टï मंडल का हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों,प्रशासनिक अधिकारियों ने फूलों के बूके देकर,पुष्प वर्षा कर व माथे पर तिलक लगाकर भव्य स्वागत किया। जिसके उपरांत शिष्टï मंडल प्रधानमंत्री आवास योजना में निर्मित भवनों का भ्रमण किया। प्रधानमंत्री आवास योजना के भवनों का भ्रमण करने के दौरान शिष्टï मंडल ने एचपीडीए अधिकारियों से जाना,कि कम लागत में कैसे भवन तैयार होता है,किन लोगों को,ये भवन किस प्रकार दिये जाते है। शिष्टï मंडल को बताया कि पीएमएवाई में एक भवन 4.50 लाख की लागत से तैयार होता है। जिन गरीब लोगों पर रहने के लिए घर नहीं है,उनके नाम किसी प्रकार की कोई भूमि नहीं है,ऐसे लोगों को योजना का लाभ लेने के लिए डूडा विभाग में आवेदन करना होता है,प्राधिकरण द्वारा जांच कराने के उपरांत पात्र व्यक्ति को भवन उपलब्ध कराया जाता है।
इस अवसर पर एचपीडीए वीसी डा.नितिन गौड़,सदर एसडीएम शुभम श्रीवास्तव,सचिव सीपी त्रिपाठी,सहायक अभियंता श्वेता रस्तोगी,अवर अभियंता अंगद सिंह,देशपाल सिंह,महेश उत्प्रेती,महेश विकल,मंजीत सिंह,हर्षित सिंह,सलीम चौधरी,राजन चौधरी आदि मौजूद रहे।
एचपीडीए अधिकारियों व कर्मचारियों ने पुष्प वर्षा,तिलक लगाकर व माला पहनाकर भव्य स्वागत किया,जिसकी शिष्टïमंडल के सदस्यों ने प्रशंसा की।
विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित किये
हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण की आनंद विहार आवासीय योजना में शिष्टïमंडल ने विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित किये। पौधे रोपित करने के उपरांत पौधों में पानी भी दिया।
एक भवन 4.50 लाख में तैयार होता है
एचपीडीए के उपाध्यक्ष डा.नितिन गौड़ ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में एक भवन करीब 30 वर्ग मीटर में तैयार होता है। जिसमें दो कमरे,एक किचन,लैटरिन बाथरूम बना होता है। जिसका निर्माण करने के लिए 1.50 लाख केन्द्र सरकार,एक लाख प्रदेश सरकार व दो लाख आवंटी से किस्तों में लिये जाते है।
जिले में करीब 1216 भवन निर्माणधीन
एचपीडीए अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में गांव हिण्डालपुर में 264 व ग्राम खेड़ा में 952 भवन निर्माणधीन है। जिनका निर्माण पूर्ण होने से पात्र लोगों को दिये जायेंगे। जिनका निर्माण समय से पूर्ण हो,इसलिए एचपीडीए के अधिकारियों द्वारा समय-समय पर निरीक्षण भी किया जा रहा है।
योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करना होता है,
बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ केवल उन गरीब लोगों को मिलता है,कि जिनके पास रहने के लिए घर नहीं है,उनके नाम कोई भूमि नहीं है। योजना का लाभ लेने को डूडा विभाग में आवेदन करना होता है। डूडा विभाग द्वारा आवेदनकर्ताओं की सूची एचपीडीए को भेज दी जाती है। जिसके उपरांत प्राधिकरण द्वारा सर्र्वे कराकर पात्र लोगों को भवन उपलब्ध कराया जाता है।
पात्र लोगों को उपलब्ध कराये गये भवन
प्रधानमंत्री आवास योजना में हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा अपनी आनंद विहार आवासीय योजना में 408 भवन तैयार कराये गये। जिनकी चाबी पात्र लोगों को जनप्रतिनिधि के कम कमलों से दिलवाई गयी। जिसके बाद से वह अपने परिवारों के साथ भवन में रह रहे है।
साउथ अफ्रीकन प्रतिनिधि मंडल ने भी भ्रमण किया था
आपको बता दें,कि बीते वर्ष 27 फरवरी 2023 में भी साउथ अफ्रीकन शिष्टïमंडल ने प्रधानमंत्री आवास योजना में निर्मित भवनों का भ्रमण कर एचपीडीएम अधिकारियों से योजना की बारीकियों व निर्माण से सम्बंधित जानकारी प्राप्त की थी।
शिष्टïमंडल ने खुशी जाहिर की
नेपाल देश से आये शिष्टïमंडल ने पीएमएवाई में निर्मित भवनों में बारे में जानकारी,उन्हें बताया कि सरकार द्वारा उक्त भवनों को गरीब लोगों को उपलब्ध कराये गये है,जिस पर शिष्टïमंडल ने खुशी जाहिर की।
शिष्टïमंडल को देखने उमड़ी लोगों की भीड़
प्रधानमंत्री आवास योजना में बने भवनों का भ्रमण करने नेपाल देश से आये शिष्टïमंडल को देखने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। पीएमएवाई के भवनों में रहने वाले लोगों ने शिष्टïमंडल के फोटो खींचने के साथ-साथ उनके ऊपर पुष्प वर्षा भी की।